खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी

शाजापुर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। तभी तो शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आते हैं, कचरा वाहन नियमित नहीं आते, इस कारण से लोग यहां-वहां कचरा फेंक देते हैं। इससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है। नगर पालिका अमला भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

 खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी
एसपी बंगले से पास से गायत्री नगर जाने वाले रास्ते पर अघोषित कचरा घर बन चुका है। यहां कचरा सडक़ पर ही फैला रहता है।

पूरे टंकी चौराहा का कचरा डलता है यहां

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

शाजापुर में टंकी चौराहा के पास एसपी बंगला है। इससे लगा हुआ एक रास्ता है, जो शहर की पॉश कॉलोनी गायत्री नगर को जाता है। इस रास्ते के मुहाने पर एसपी बंगले से लगा हुआ अघोषित कचरा घर बन चुका है। यहां पर कचरे का ढेर लगा रहता है। पूरे टंकी चौराहा के दुकानदार, होटल वाले, कॉम्प्लेक्स वाले यहीं पर कचरा डाल रहे हैं। ऐसे में यह गली कचरे वाली गली के नाम से कुख्यात होने लगी है। कचरे के कारण यहां दिनभर मवेशी मंडराते रहते हैं, जो आते-जाते लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। कई बार मवेशी के हमले के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका अमला इस तरफ ध्यान ही नहीं देता है। इस कारण इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो चुका है। इस संबंध में khabriram24.com ने नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान से सोमवार दोपहर 12.50 बजे चर्चा करना चाही, लेकिन मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वे बात नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें...  निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला, पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं

होटल वाले, चाट वाले, नाई सहित सभी यहां डाल रहे कचरा

यह गली टंकी चौराहा जाने का प्रमुख रास्ता है। गायत्री नगर आने और जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। ऐसे में यहां कचरे का ढेर देखकर लोगों को मुंह पर रूमाल रखना पड़ रहा है। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष निवास के सामने लगने वाले चाट ठेले वाले, टंकी चौराहा पर नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के दुकानदार, कटिंग सैलून वाले, चौराहे के पार वाले होटल संचालक सहित आसपास के लोग कचरा डाल जाते हैं। ऐसे में यह गली किसी ट्रेंचिंग ग्राउंड की तरह नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें... शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी

नहीं आती कचरा गाड़ी, कंटेनर भी हटाया

khabriram24.comने करीब यहां पर आधा घंटा रुककर  मुआयना किया तो कई लोग यहां कचरा डालते हुए नजर आए। इसी दौरान एबी रोड पर स्थित समोसे के लिए प्रसिद्ध होटल के दो कर्मचारी भी बड़ा डस्टबिन लेकर यहां कचरा फेंकते नजर आए। जब उनसे पूछा कि यहां आकर कचरा क्यों फेंक रहे हो तो उन्होंने कहा कि क्या करें, कचरा गाड़ी आती ही नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास के पास पहले कचरा कंटेनर रखा था, वह भी हटा लिया गया है। ऐसे में हम कचरा कहां फेंके, मजबूरी में यहां कचरा डालना पड़ रहा है। व्यापारिक क्षेत्रों में नगर पालिका दिन में दो बार सुबह और शाम को कचरा वाहन चलवाना चाहिए, ताकी दुकानों का कचरा उसमें डाल सकें। ऐसे ही कई लोग यहां कचरा डालने आए, सभी का यही कहना था।

कॉलोनी के लोग भी डाल रहे कचरा

गायत्री नगर कॉलोनी के कई लोग भी यहां कचरा डंप करते हैं। लोगों का कहना है उनके घर के पास कचरा वाहन आता ही नहीं है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में कचरा यहां डालना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें... दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’

गली को बना दिया मूत्रालय

इस गली में कचरा घर होने के साथ ही लोग खुले में मूत्रदान भी करते नजर आते हैं। कॉम्प्लेक्स के सभी व्यापारी और आसपास आने वाले लोग सुलभता  के साथ लघुशंका करते दिख जाते हैं। रास्ते से महिलाओं का गुजरना भी होता है, लेकिन उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है, जबकि टंकी चौराहा पर ही नगर पालिका  का सुलभ कॉम्प्लेक्स है, वहां तक जाने की परेशानी कोई नहीं उठाता। 

यह भी पढ़ें... शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

नगर पालिका नहीं कर रही कार्रवाई

यहां कचरा फेंकने से रोकने के लिए कॉलोनी के लोगों ने कई प्रयास किए, लेकिन वे नाकाफी रहे। कचरा फेंकने को लेकर लोगों में विवाद भी होते हैं। नगर पालिका को यहां कुछ ऐसा करना चाहिए कि लोग यहां कचरा नहीं फेंकें, साथ ही कचरा गाड़ी को सुबह और शाम को नियमित रूप से चलाना चाहिए। इसके अलावा दुकानदार, चाट वाले, सैलून संचालक और होटल वालों पर चालानी कार्रवाई करना चाहिए।

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

पंचायत चुनाव का पहला चरण: शाजापुर जिले में 1 लाख 52 हजार 439 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

 शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज