चीलर नदी में मिली युवक की लाश, चार दिन से था लापता

महूपुरा रपट के पास नदी में सुबह लोगों ने देखा शव तो पुलिस को दी सूचना

ख़बरीराम24 डॉट कॉम @ शाजापुर

 जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह महुपुरा के पास चीलर  नदी में एक युवक की लाश मिली.। युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र वासियों द्वारा  नदी में युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान विजय पांचाल (45) पिता मनोहर लाल पांचाल किला गेट निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की युवक रविवार के दिन से लापता था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।