इंदौर का परिवार शाजापुर में हादसे का शिकार

परिवार में नई बहू के आगमन पर माता के दर्शन के लिए जा रहा इंदौर का परिवार शाजापुर में हादसे का शिकार हो गया। इसमें चार लोग घायल हुए हैं।

इंदौर का परिवार शाजापुर में हादसे का शिकार
हादसे के बाद सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया, यहां से सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया।

भैंसवा माता के दर्शन करने जा रहे थे

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

शाजापुर से करीब 45 किमी दूर ग्राम पाडल्या में पहाड़ी पर विराजित भैंसवा माता के दर्शन के लिए उक्त परिवार नवदंपती के साथ इंदौर से आ रहा था। इसी दौरान हाइवे पर शाजापुर और सारंगपुर के बीच इनकी कार पलट गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी माहेश्वरी समाज के लोग विवाह आयोजन के बाद रविवार सुबह बेटे-बहू को लेकर सारंगपुर के समीप भैंसवा माताजी दर्शन के लिए कार से जा रहे थे। जब इनकी कार शाजापुर से सारंगपुर के बीच हाइवे पर चल रही थी इसी दौरान अचानक कार  का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार गोपाल (32) पिता राकेश निवासी इंदौर, मुन्नीबाई निवासी नरसिंहगढ़, कौशल्याबाई (48) निवासी इंदौर और रवि (27) पिता डालचंद घायल हो गए।  घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी घायल इंदौर के निवासी थे, ऐसे में सभी को यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें...  नगर पालिका चुनाव: भारी पड़ रहा इंतजार, देवी-देवताओं के दरबार में प्रत्याशियों की हाजिरी

यह भी पढ़ें...  नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com