शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी

18 गांव शहर में जुडऩे से बढ़ जाएगी शहरी आबादी, वार्ड का संख्या भी बढ़ेगी, जिला प्रशासन ने मंगवाए दावे-आपत्ति, 15 दिन का दिया गया समय

शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

नगर पालिका सीमा में आसपास के लगने वाले दर्जन भर से ज्यादा ग्रामों को सम्मिलित करते हुए नपा की नगरीय क्षेत्र की सीमावृद्धि करने के लिए कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में दावे और आपत्तियों के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद चयनित ग्राम पंचायतों के ग्रामों को नगर पालिका शाजापुर में सम्मिलित किया जाएगा। हालांकि अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं है कि नगर पालिका में चुनाव के पहले सीमावृद्धि होगी या फिर चुनाव के बाद।

नगर पालिका सीमा के आसपास करीब डेढ़ दर्जन ग्रामों की सीमाएं लगती है। इन सभी ग्रामों को अब शाजापुर नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। गत दिनों कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) द्वारा इसके एिल अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना में बताया गया कि मध्यप्रदेश नगर पालिक, अधिनियम, 1961 (क्रमांक 37 सन् 1961) की धारा 5 (1) (क) के अधीन प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए शाजापुर जिले की शाजापुर ब्लॉक की सीमाओं के अंदर अनुसूची में दर्शाए गए स्थानीय क्षेत्र को सम्मिलित करने के लिए संक्रमणशील क्षेत्र को नगर पालिका परिषद शाजापुर की सीमावृद्धि के लिए प्रारंभिक रूप से अधिसूचित किया जाता है। सम्मिलित क्षेत्रों की अधिकारिता रखने वाले स्थानीय प्राधिकारी या इसमें निवास करने वाला कोई व्यक्ति यदि उसमें अंतविष्ट किसी वाद के संबंध में आपत्ति या सुझाव रखता है तो इस अधिसूचना प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर अपनी लिखित आपत्ति / सुझाव कलेक्टर शाजापुर को प्रस्तुत कर सकता है। समयावधि उपरांत किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं होगी, जिस पर धारा 5 (2) के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...डॉक्टर की बेटी पी रही थी सिगरेट, फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगे छात्र, अवसाद में कर ली आत्महत्या

चुनाव के बाद शामिल किए गए गांव तो आएगी परेशानी

यदि नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने वाले ग्रामों को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने के बाद सम्मिलित किया जाता है तो परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि उक्त सभी ग्रामों में पंचायत चुनाव के तहत जनप्रतिनिधियों का चयन किया जा चुका होगा। ऐसे में सीमावृद्धि में परेशानी हो सकती है। वहीं यदि शासन चाहे तो उक्त कार्य को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पूर्व पूर्ण करवा सकता है।

यह भी पढ़ें...शुजालपुर सीएमओ ने देवर पर हमला करवाने के लिए जिस बदमाश को सुपारी दी, वह हुआ गिरफ्तार

बढ़ जाएगी वार्ड की संख्या

वर्तमान में नगर पालिका शाजापुर में कुल वार्ड की संख्या 29 है। ऐसे में अब जबकि करीब डेढ़ दर्जन ग्रामों को इसमें शामिल किया जाएगा तो फिर शहर में वार्ड की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। संभावना है कि सीमावृद्धि के बाद ग्रामों को जोडऩे से नपा में करीब 40 से ज्यादा वार्ड पार्षद हो सकते हैं। हालांकि अभी समस्त कार्रवाई भविष्य के गर्त में हैं।

इन ग्रामों को किया जाना है शाजापुर नगर पालिका सीमा में सम्मिलित

 ग्राम पंचायत  सम्मिलित ग्राम

1. कांजा  कांजा
2. बरवाल  बरवाल
3. बज्जाहेड़ा  बज्जाहेड़ा, लखमनखेड़ी, मुरादपुरा
4. मूलीखेड़ा  गोल्याखेड़ी, मूलीखेड़ा
5. लोंदिया बायड़ा,  लोंदिया
6. सांपाखेड़ा सांपखेड़ा
7. गिरवर गिरवर
8. पतोली पतोली
9. बाईहेड़ा जायड़ा
10 टांडा बोर्डी ग्राम बोर्डी
मगरिया, ग्राम महुपुरा, शाजापुर,
फूलखेड़ी, डांसी

यह भी पढ़ें...लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए

बदल जाएगी नगरीय सीमा

उक्त समस्त ग्रामों को शाजापुर नगरीय सीमा में जोड़े जाने के बाद शाजापुर नगर पालिका की सीमा बदल जाएगी। इसमें शाजापुर नगर पालिका की सीमा पूर्व दिशा में ग्राम भिलवाडि?ा, मझानिया, बमोरी की सीमा से लगी हुई रहेंगी। पश्चिम दिशा में ग्राम बावलियाखेड़ी, खेरखेड़ी, भदौनी की सीमा रहेगी। उत्तर में ग्राम सतगांव, बाईहेड़ा, हरणगांव, छापीहेड़ा, हिरपुर बज्जा, हिरपुरटेका की सीमा और दक्षिण में ग्राम दिल्लोद, आलाउमरोद, पिपल्यागोपाल की सीमा से नगर पालिका शाजापुर की सीमा लगेगी।

यह भी पढ़ें...खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क

अधिसूचना जारी की गई है

कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि नगर पालिका की सीमावृद्धि किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लिखित आपत्ति या सुझाव के लि 15 दिन का समय दिया गया हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीमावृद्धि के पश्चात चुनाव होंगे या सीमावृद्धि के पहले। जो भी निर्देश प्रदेश स्तर से प्राप्त होंगे उनका पालन किया जाएगा।

खबरें और भी...

यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य

ज्योतिष: रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे सूर्य, अभी और तपेगी धरती

 हाइप्रोफाइल केस: मंत्री परमार की बहू का चचेरा भाई बोला-निष्पक्ष जांच होना चाहिए
 उज्जैन में भी काशी की तरह मस्जिद विवाद, संत ने कहा-कोर्ट जाएंगे, जारी किए मस्जिद के अंदर के फोटो
 सवाल: स्मार्ट स्वीमिंग पूल में कैसे डूबा 17 साल का कुशल तैराक
शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी
शाजापुर के कद्दावर भाजपा नेता के पोते ने कर ली खुदकुशी
मासिक धर्म बताकर नहीं मनाई सुहागरात, फिर लूट मचा गई ये दुल्हन
पिता की हैवानियत: चरित्र शंका में 16 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला
बहन बनाकर किया बलात्कार, ऑटो को एंबुलेंस बनाने वाले जावेद की करतूत
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर
खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी