कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर !!

शहर में तीन दिन से एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है। यहां के जमीन कारोबारी पर इंदौर की महिला कॉलोनाइजर ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि रिवॉल्वर तानकर उसे धमकाया गया है। घटना के दूसरे दिन इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई। मामला 25 लाख रुपए के लेनदेन से जुड़ा है। 

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर !!

 खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)

कोतवाली पुलिस को की गई शिकायत में फरियादी पूजा अग्रवाल ने बताया कि वह इंदौर में रहती हैं और शाजापुर में भी कॉलोनाइजर के रूप में काम करती है। पूजा ने अंकित के पिता रामकरण मंडलोई से ढाई साल पहले शाजापुर में जमीन खरीदी थी। पूजा ने बताया कि इस सौदे के बाद से अंकित और वो शाजापुर में साथ में प्रॉपर्टी का काम करते थे। पुलिस को शिकायत में पूजा अग्रवाल ने बताया कि उसे इंदौर के व्यापारियों से रुपए लेने थे, जो उसे नहीं दे रहे थे। इसलिए वह अंकित को बीच में लेकर इंदौर के व्यापारियों से कुल 25 लाख 89 हजार के 8 चेक लेकर अंकित को दे दिए। इन चेक के बाउंस का केस लडऩे के लिए अभिभाषक की फीस भी उसने ही दी। 

यह भी पढ़ें... शाजापुर खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

भागीदारी में हुआ विवाद

फरियादी पूजा ने पुलिस को बताया कि अंकित और उसके बीच कॉलोनी की भागीदारी को लेकर विवाद होने से उसने अंकित को पार्टनरशिप से हटा दिया। जो चेक अंकित को दिलवाए थे, वह राशि मांगी तो 5 जून 2022 को रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अग्रवाल किराना स्टोर पर उसे बुलवाया गया। शाम साढ़े 7 बजे तय समय पर जब पूजा अग्रवाल किराना स्टोर पर पहुंची तो उसे किराना दुकान के ऊपर कमरे में बैठाकर समझाया गया कि अंकित से रुपए लेना भूल जाओ। इसके थोड़ी देर बाद अंकित यहां पहुंच गया। पूजा ने अंकित से चेक बाउंस का केस लडऩे वाले एडवोकेट को बदलने की बात कही। पुलिस शिकायत में पूजा ने बताया कि इस पर अंकित उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।  

यह भी पढ़ें...  शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

टूट गया मोबाइल 

कोतवाली पुलिस को की शिकायत में पूजा अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान हुई झूमाझटकी में उसका मोबाइल भी टूट गया। पूजा ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो अंकित ने उसके पेट पर रिवॉल्वर लगा दी। बाद में यहां से निकलकर पूजा अग्रवाल कोतवाली थाने पहुंची। तभी यहां कुछ देर बाद अंकित के पिता पहुंच गए और समझाकर थाने से वापस ले गए। इसके बाद पूजा अग्रवाल ने सोमवार को कोतवाली पुलिस में अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि मारपीट के मामले में पूजा अग्रवाल की शिकायत पर अंकित मंडलोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  रिवॉल्वर तानकर धमकाने के आरोप की सच्चाई पता कर रहे हैं। अगर मामला सही पाया जाता है तो धारा बढ़ाई जाएगी।

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

 शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज

अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा