शाजापुर: जिला अस्पताल में CT SCAN शुरू, मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाजापुर के जिला अस्पताल में Computed Tomography Scan machine (CT SCAN) शुरू कर दी गई। सोमवार को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी बृजेन्द्र सिह यादव एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय शाजापुर में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ फीता काटकर किया। CT SCAN शुरू होने मरीजों को न्यूनतम शुल्क पर इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही बीपीएल कार्डधारी मरीज मुफ्त में CT SCAN करवा सकेंगे।
डेढ़ करोड़ रुपए की है मशीन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान CT SCAN मशीन जिला चिकित्सालय में नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय शाजापुर में लगभग 1.5 करोड़ रुपए की CT SCAN MACHINE जिले को प्राप्त हुई है, यह जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है। CT SCAN MACHINEके मिल जाने से अब मरीजों को स्कैनिंग के लिए निजी चिकित्सालयों में नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बहुत चिंता करते हैं। वे हमेशा सोचते हैं कि देश के ऐसे गरीब व्यक्ति, जो अपना बेहतर इलाज नहीं करवा पाते हैं उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके लिए उन्होंने आयुष्मान भारत निरामय योजना संचालित की है, जिसके माध्यम से कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए का तक का इलाज निशुल्क करा सकता है।
राज्यमंत्री परमार ने कहा कि जिला अस्पताल में शुरू की गई CT SCAN MACHINE से शाजापुर जिले की आम जनता को कम मूल्य पर CT SCAN की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत में VACCINE निर्माण से लेकर एक वर्ष में हर व्यक्ति को VACCINE लगाने का काम पूरा हुआ है, जिससे पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, अपर कलेक्टर मंजूषा राय, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, क्षितिज भट्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, दिनेश शर्मा, विजय बैस, संतोष बराड़ा, श्याम टेलर, राजेन्द्र सिंह जादौन, गोपाल राजपूत, आशुतोष श्रीवास्तव, विपुल कसेरा, किरणसिंह ठाकुर, विजय जोशी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।