सीवरेज कार्य में मजदूर की मौत : मानव अधिकार आयोग ने पूछा-जिम्मेदारों पर एफआईआर हुई या नहीं
बुधवार को ग्राम गिरवर में सीवरेज कार्य के अंतर्गत पाइप लाइन जोड़ रहे मजदूर की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और नल-जल परियोजना अधिकारी से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है या नहीं? मृतक के परिवार को कोई मुआवजा राशि दी गई है या नहीं?
कलेक्टर एवं नल-जल परियोजना अधिकारी को देना होगा एक माह में जवाब
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
बगैर सुरक्षा संसाधन सीवरेज कार्य करने के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और नल-जल परियोजना अधिकारी से जवाब मांगा है।अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी मांगकर मानव अधिकार आयोग ने एक माह का समय दिया है। इसके चलते अब शाजापुर जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
नल-जल परियोजना के तहत ग्राम गिरवर में चल रहे काम में बुधवार को पाइप लाइन डालने के लिए दो मजदूर गड्ढे में उतरे थे। मजदूर पाइप लाइन को जोडऩे के लिए वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दोनों मजदूर पाइप और मिट्टी के बीच फंस गए। बुरी तरह से फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूरों को निकाला गया।
यह भी पढ़ें... शाजापुर में लापरवाही का सीवरेज: 12 फीट गहरे गड्ढे में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे थे मजदूर, मिट्टी धंसी, एक की मौत, एक घायल
दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर एक मजदूर सिलेंदर की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शाजापुर एवं जिले के पीएचई/नल-जल परियोजना अधिकारी से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि मामले में एफआइआर दर्ज हुई है या नहीं? मृतक के परिवार को कोई मुआवजा राशि दी गई है या नहीं? मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें... दिवंगत एसआई चौहान की बेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला आरक्षक पर लगाए आरोप, कहा-10 लाख के लिए हमारी जिंदगी तबाह कर दी
ऐसे हुआ था हादसा
शाजापुर में नगर पालिका की ओर से सीवरेज प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। गुजरात की पी दास कंपनी यह कार्य कर रही है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम गिरवर में पाइप लाइन डालने का कार्य हो रहा है। यहां बुधवार सुबह देवरिया (यूपी) निवासी सिलेंदर अपने साथी के साथ खोदे गए गड्ढे में लाइन डाल रहा था, तभी सपोर्ट नहीं होने के कारण मिट्टी धंस गई। इसमें दोनों पाइप व मिट्टी के बीच दब गए। उनकी आवाज सुनकर अन्य लोग पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर किया और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सिलेंदर को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में सिलेंदर के शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसे लेकर परिजन अपने ग्राम देवरिया रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: 29 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब पार्षद के 93 प्रत्याशी मैदान में
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
भाजपा ने बदला प्रत्याशी, सिर्फ पांच दिन ‘‘टिका’’ कृष्णा विलेश व्यास का टिकट
महिला ट्रक ड्राइवर की खूबसूरती देखिये, ब्यूटी कॉन्टेस्ट की कर रही तैयारी, वायरल हो रहे फोटो
आखिरकार जारी हुई कांग्रेस की ‘‘हस्तलिखित’’ सूची
शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
सोशल मीडिया पर संग्राम: समाज की अनदेखी से आहत रामचंद्र भावसार ने जिला कोर समिति भाजपा के नाम लिख दी यह पाती
भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे