Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप
निवेशकों और जमाकर्ताओं के रुपए नहीं लौटाने के चलते सहारा इंडिया के कार्यालयों पर कार्रवाई जारी है। शनिवार को शाजापुर में नई सडक़ स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई। एक दिन पूर्व शुक्रवार २२ अप्रेल को शुजालपुर स्थित कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई थी।
निवेशकों और जमाकर्ताओं के रुपए नहीं लौटाने का आरोप
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं और निवेशकों की राशि की मैच्योरिटी होने के बाद भी भुगतान नहीं करने के कारण लोग अपनी राशि निकलवाने के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं। हर जगह गुहार लगाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अपनी गाढ़ी कमाई को इस तरह गंवाकर कई लोग आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं। इस मामले में अनेक जमाकर्ताओं और निवेशकों ने कलेक्टर को भी शिकायत की गई थी।
यह भी पढ़ें...
दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण
जमाकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में संचालित सहारा इंडिया कंपनी कार्यालय के अधिकारियों को जमाकर्ताओं की राशि लौटाने के लिए आदेश जारी किए थे। बार-बार सूचना देने के बाद भी जब सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं की राशि नहीं लौटाई गई तो कलेक्टर ने सहारा इंडिया के जिले में संचालित कार्यालयों को सील करने के लिए आदेश जारी किए थे। इसी आदेश के पालन में गत दिवस शुजालपुर में स्थित कंपनी के कार्यालय को सील किया गया। वहीं शनिवार को शाजापुर शहर में नई सडक़ पर स्थित कार्यालय को भी तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया।
सहारा इंडिया कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई।
प्रशासनिक अमला शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे नई सडक़ स्थित सहारा इंडिया कार्यालय पहुंचा। यहां कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई। जमाकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की सील करने की कार्रवाई के बाद उनका पैसा मिलने की उम्मीद बंधी है। उनका कहना है कि वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई को पाने की कोशिश कर रहे हैं, अब लगता है जल्द ही हमारे जमा किए गए रुपए वापस मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें...
एक दिन पहले शुजालपुर में हुई कार्रवाई
बैंक शाखा को सील करते तहसीलदार व अमला।
शाजापुर में कार्रवाई के एक दिन पहले शुक्रवार को जिले के शुजालपुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील किया गया था। जानकारी के अनुसार कई निवेशकों की जमा राशि का समय पूर्ण हो जाने के बाद भी उनकी राशि नहीं देने वाली सहारा इंडिया प्राइवेट बैंक की शुजालपुर शाखा को कलेक्टर शाजापुर दिनेश जैन के आदेश पर शुक्रवार को सील कर दिया।
मंडी क्षेत्र में श्रीराम मंदिर के समीप स्थित सहारा इंडिया बैंक शाखा में कई निवेशक अपनी जमा राशि को प्राप्त करने के लिए चक्कर लगा रहे है। इस बैंक की शिकायत कई बार निवेशकों सहित बैंक एजेंट भी कर चुके है। सहारा इंडिया बैंक की इस शाखा के मामले में कलेक्टर शाजापुर द्वारा प्रकरण में सुनवाई की जा रही है, जिसके चलते शुक्रवार को बैंक शाखा को सील करने के आदेश मिलने पर तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजूरिया, पटवारी दीपक तिवारी, तहसील अमले के साथ बकायादारों व बैंक कर्मचारी नरेश शाह केशियर की उपस्थिति में बैंक पर ताला डालकर और शासकीय सील लगाकर हस्ताक्षर सहित ब्रांच को सील किया गया।