शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!
शाजापुर जिले में चमत्कारी हनुमान मंदिर के गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। गांव में गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार नेता वोट मांगने आते हैं, उसके बाद गांव में झांकते तक नहीं। अब इस समस्या से त्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में आगामी पंचायत चुनावों में मतदान नहीं करेंगे।
ग्राम पंचायत बोलाई के लोगों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
जिले के बोलाई गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सडक़ों पर गंदगी पसरी हुई है। इस छोटी सी समस्या का अभी तक निराकरण नहीं हुआ है तो गांव के विकास और अन्य मुद्दों की क्या बात करें। यहां की गंदगी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है हम मतदान नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब
जिले की ग्राम पंचायत बोलाई में साफ सफाई और सडक़ नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। बोलाई के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में नालियों का पानी सडक़ पर बह रहा है। गंदे पानी में से ग्रामीणों को निकलना पड़ता है। इन दोनों वार्ड की सडक़ भी ठीक नहीं है। इन दोनों वार्डों के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों से गंदे पानी की निकासी, सडक़ और साफ सफाई की मांग लगातार की गई, लेकिन आज तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सफाई न होने का भी आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होने आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। मामले में जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया है सीइओ एचएल वर्मा ने बताया कि यह बात मेरी जानकारी में आई है। मैं इसे दिखवाता हूं। ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। उनसे चर्चा कर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे।
यह भी पढ़ें... क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?
मिलता है सिर्फ आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जिम्मेदारों से मिले और गांव में सफाई करवाने तथा सडक़ पर बह रहे नाली के पानी से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई उनकी बात सुनने कोई तैयार नहीं है। अब चुनाव आ गए तो वोट के लिए आ रहे हैं। इसलिए हम लोगो ने निर्णय लिया है कि चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
बरसों से यह स्थिति
जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विगत दिनों स्वच्छता अभियान चलाया था, लेकिन यहां की तस्वीरें इस अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया बरसों से यही स्थिति बनी हुई है, पूरी सड? पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है और प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोग इस रास्ते से गुजरते हैं और यहां से वाहन भी निकलते हैं। इस गंदगी की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसलिए प्रसिद्ध है बोलाई
बोलाई गांव में सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान जी का 300 साल पुराना चमत्कारी मंदिर है। यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी की प्रतिमा के साथ गणेश जी भी विराजमान हैं। यहां हनुमान जी की प्रतिमा के बाईं तरफ गणेश जी की मूर्ति स्थापित है। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में एक साथ गणेश जी और हनुमान जी की प्रतिमा होना बड़ा शुभ है। इसलिए यहां आने वाले सभी भक्तों की मुराद जरूर पूरी होती है। श्री सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किमी दूर है। ये मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों को भविष्य की घटनाओं का पहले ही अंदाजा लग जाता है। इस मंदिर से कई चमत्कार जुड़े हुए हैं। मंदिर के सामने से जब भी कोई भी ट्रेन निकलती है तो उसकी स्पीड अपने आप कम हो जाती है। ट्रेन के लोको पायलट का कहना है कि मंदिर आने के पहले ही अचानक उन्हें ऐसा लगता है मानो कोई उनसे ट्रेन की स्पीड कम करने के लिए कह रहा है। यदि कोई ड्राइवर इसे नजरअंदाज करता है तो अपने आप ही ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com