फोन पर शिक्षक ने दी गाली, वायरल हो गया ऑडियो, करणी सेना ने घेर लिया थाना, दर्ज हुआ प्रकरण

शिक्षक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जताया विरोध, सुनेरा थाने का किया घेराव, पुलिस ने शासकीय शिक्षक के खिलाफ दर्ज कर लिया प्रकरण

फोन पर शिक्षक ने दी गाली, वायरल हो गया ऑडियो, करणी सेना ने घेर लिया थाना, दर्ज हुआ प्रकरण
थाने का घेराव करने पहुंचे श्री राष्ट्रीय राजपूज करणी सेना के पदाधिकारी।

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र). एक शासकीय शिक्षक ने फोन पर सवर्ण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। बातचीत का ऑडियो वायरल होने से मामला उजागर हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने संबंधित शासकीय शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर सुनेरा थाने का घेराव किया। काफी देर तक हंगामे के बाद पुलिस ने संबंधित शासकीय शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मामले में संबंधित शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। 

शासकीय प्रावि बुरलाय विकासखंड मोहन बड़ोदिया के प्राथमिक शिक्षक रामप्रसाद परमार निवासी ग्राम अभयपुर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ऑडियो में रामप्रसाद परमार किसी व्यक्ति से बातचीत करते हुए सवर्ण समाजजनों के संबंध में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। उक्त बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद विभिन्न सवर्ण समाजजनों ने विरोध जताया है। बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिक्षक रामप्रसाद परमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सुनेरा थाने पहुंचे। यहां करणी सेना के पदाधिकारियों ने सुनेरा पुलिस को शिक्षक रामप्रसाद परमार द्वारा अपने परिचित से फोन पर की गई बातचीत का ऑडियो पुलिस को सौंपते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

दो धाराओं में प्रकरण  

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुनेरा थाने पर किए प्रदर्शन के बाद सुनेरा पुलिस ने मोहनसिंह पिता शिवसिंह जादौन निवासी कबूलपुर की शिकायत पर रामप्रसाद परमार पिता पर्वतसिंह परमार निवासी अभयपुर के खिलाफ धारा 294 और 153-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत में फरियादी मोहनसिंह ने बताया कि वो कबूलपुर का निवासी है। मंगलवार को उसके मोबाइल पर जुड़े एक वॉट्सएप गु्रप पर एक ऑडियो आया था, जिसे सुनने पर पता लगा कि उसमें अभयपुर निवासी रामप्रसाद परमार पिता पर्वतसिंह परमार किसी धनसिंह नाम के व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए सवर्ण समाजजनों के बारे में गाली-गलौज करते हुए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे है।  इधर,  जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक रामप्रसाद परमार के मामले में विभाग द्वारा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी गई है।      

नौकरी से करें सस्पेंड  

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सुनेरा थाना परिसर में घेराव करके प्रदर्शन किए जाने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके पश्चात समस्त करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर शिक्षक रामप्रसाद परमार को नौकरी से सस्पेंड करने एवं सेवा पुस्तिका में उक्त दुष्कृत्य को अंकित करने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि शाम 6 बजे तक इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव अजीत सिंह डोडिया, जिलाध्यक्ष भंवरसिंह कनाडिया, जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिला सहसंगठन मंत्री प्रवीणसिंह डोडिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।