शाजापुर में अब सख्ती से हटेगा अतिक्रमण
समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक में शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन से शहर में हो रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिए हैं। इसके लिए अलावा उन्होंने शहर की सडक़ों के संधारण के लिए भी कहा है।
टीएल बैठक में शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसकी जहां मर्जी होती है, वहां दुकान लगा लेता है। दुकानों का सामान भी व्यापारी सडक़ तक जमा लेते हैं, ऐेस में रास्ता बाधित होता है और बार-बार यातायात जाम की समस्या आती है। इसके चलते कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर पालिका अमले से शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को सख्ती को हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाएं। भीमघाट के मार्ग पर अवैध रूप से रखी हुई गुमटियों को भी हटाएं। शहर की बदहाल होती सडक़ों की मरम्मत कराएं। जिस एजेंसी द्वारा कार्य में उदासीनता बरती जा रही है, उसे कार्य से हटाएं।
यह भी पढ़ें... खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी
नए काम शुरू नहीं करें, लेकिन चल रहे कार्य को रोकें भी नहीं
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चुनाव के नाम पर पहले से चल रही योजनाओं एवं कार्यों का क्रियान्वयन नहीं रोंकें, लेकिन नए कार्यों को शुरू नहीं करें। निर्वाचन कार्यों के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है। अत: चुनाव ड्यूटी निरस्त करने का अनुरोध केवल अति आवश्यक कर्मचारी या अधिकारी के लिए करें। जिन भी अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं, वे अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। सभी विभाग के अधिकारी अपनी उच्चतम कार्य क्षमता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी संदर्भ के लिए साथ में रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी
योग दिवस की तैयारी करें
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि विश्व योग दिवस 21 जून को 10 हजार से अधिक लोगों से योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम में कम से कम 1000 लोगों को तथा जिले के 75 ग्रामों में चल रहे योग शिविरों में प्रत्येक शिविर में 100 से अधिक लोगों से योगाभ्यास कराने की अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देश दिए कि देवअरण्य योजना के क्रियान्यवन के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास तथा जिला स्वास्थ्य विभाग संयुक्त प्रयास करें। प्रत्येक ग्रामों में कितने कुपोषित बच्चे हैं, उसका डाटा रखें। मैदानी क्षेत्र में पदस्थ स्टाफ का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को एनआरसी में उपचार के लिए भेजें। बैठक में कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को वितरित की जा रही मूंग के वितरण की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर ने उर्वरकों के वितरण की भी समीक्षा की।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही
निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला, पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं
दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’
खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब
पंचायत चुनाव का पहला चरण: शाजापुर जिले में 1 लाख 52 हजार 439 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर
कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच