शाजापुर में लूट: एसपी बंगले के पास पानी पतासी खा रहे युवक से साढ़े पांच लाख छीनकर भागे बदमाश

टंकी चौराहा पर वारदात, रिछोदा सोसायटी के भृत्य से साढ़े 5 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार 

शाजापुर में लूट: एसपी बंगले के पास पानी पतासी खा रहे युवक से साढ़े पांच लाख छीनकर भागे बदमाश

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

रिछोदा सोसायटी के सेल्समैन के साथ शाजापुर बैंक में रुपए जमा कराने आए भृत्य के पास बैग में रखे हुए साढ़े 5 लाख रुपए लेकर एक बदमाश फरार हो गया। एसपी बंगले से कुछ मीटर की दूरी पर शाम को हुई इस घटना की शिकायत करने के लिए फरियादी रात को कोतवाली थाने पहुंचे। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं भृत्य से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें...खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल

पुलिस के अनुसार जिले के ग्राम रिछोदा की सोसायटी में सेल्समैन के पद पर बलवानसिंह कार्यरत है। बलवानसिंह ने बताया कि बुधवार को सोसायटी से करीब साढ़े 5 लाख रुपए लेकर वो सोसायटी के भृत्य अुर्जन राजौरिया के साथ शाजापुर जिला सहकारी बैंक सोमवारिया शाखा लालघाटी में जमा करवाने के लिए पहुंचे। यहां पता लगा कि राशि जमा करवाने के लिए वो संस्था प्रबंधन के हस्ताक्षर और सील करवाना ही भूल गए हंै। इसके बाद बलवानसिंह ने भृत्य अर्जुन से कहा कि शाजापुर में उन्हें एक सराफा दुकान पर गिरवी रखी हुई अपनी रकम को छुड़वाना है। इस कारण भगवानसिंह ने रुपए से भरा हुआ बैग अर्जुन के हवाले कर दिया और वे दोनों सराफा दुकान पर पहुंच गए। यहां बलवानसिंह ने अपने भृत्य अर्जुन से कहा कि जिस व्यक्ति ने उनकी रकम को गिरवी रखवाया था वो व्यक्ति टंकी चौराहा पर खड़ा है उसे लेकर आ जाओ। इसके बाद भृत्य अर्जुन अपने साथ रुपए से भरा हुआ बैग लेकर संबंधित को लेने के लिए टंकी चौराहा चला गया। 

यह भी पढ़ें... हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे

पानी-पुरी खाने लगा और बदमाश ने कर दी वारदात 

बलवानसिंह ने बताया कि उनकी सोसायटी का भृत्य अर्जुन टंकी चौराहा पर एसपी बंगले से कुछ दूरी पर लगने वाले एक पानी-पुरी के ठेले पर पानी-पुरी खाने लग गया। इसी बीच बाइक से आए एक बदमाश ने भृत्य अर्जुन से साढ़े 5 लाख रुपए भरा हुआ बैग छीना और फरार हो गया। इस मामले में रात को शिकायत करने पहुंचे सेल्समैन बलवानसिंह से संपूर्ण जानकारी लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने भृत्य अर्जुन को राउंडअप किया है। जानकारी के अनुसार मामले में अर्जुन से पूछताछ की जा रही है।   

यह भी पढ़ें...Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज

अज्ञात चोरों ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए 40 हजार रुपए 

शहर में बुधवार दोपहर एक अन्य वारदात में एक बुजुर्ग की जेब से अज्ञात बदमाश ने 40 हजार रुपए उड़ा लिए। खास बात यह है कि उक्त वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की है।  जानकारी के अनुसार रथखाना निवासी शफी मंसूरी बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एसबीआई की आजाद चौक स्तिथ शाखा से पैसा निकालने गए थे। बुजुर्ग शफी मंसूरी ने बैंक से पैसे निकाल कर अपनी दवाई लेने समीप की मेडिकल दुकान पर पहुंचे। तभी तीन लडक़े भी दुकान पर पहुंचे और बुजुर्ग की जेब में रखे 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। चोरों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की पहचान करने में जुट गई है।  

खबरें और भी...

बेटी हो तो ऐसी: बढ़ाया गांव का मान तो हाथी पर बैठाकर किया सम्मान

 नचनिया के लिए बराती और घराती में खूनी संघर्ष, दनादन चली गोलियां, चाकू और कुल्हाड़ी से किए वार

अक्षय तृतीया: 30 साल बाद यह संयोग, इस कार्य से मिलेगा अक्षय पुण्य

10 लीटर पेट्रोल और एक किलो नींबू के लिए दौड़े 700 लोग

शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम

आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर

तीन करोड़ का भुगतान अटकाया तो लेनदारों को मैसेज भेजकर ठेकेदार ने गटकी नींद की गोलियां

इंस्पेक्टर मुन्नी ने किया खाकी को बदनाम, जबरन सट्टा चलवाकर मांग रही थी हर माह 20 हजार, लोकायुक्त ने दबोचा

महाकाल मंदिर को उद्योग बना दिया, मैं प्रधानमंत्री और सीएम को पत्र लिखूंगा: महामंडलेश्वर

महाकाल मंदिर में दृष्टिबाधित भक्तों के साथ ऐसा बर्ताव, दुत्कारा और कहा- रास्ते से हटो और छह बजे बाद आना

अगर महाकाल दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है

अजीब संयोग: तीन साल पहले जान बची तो मनाने लगा नया जन्मदिन, इसी दिन फिर हुआ हादसे का शिकार

दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण

Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप