यह है शाजापुर कलेक्टर की सादगी: बीच सडक़ पर जूते उतारे और घुटनों पर बैठकर लिया संत का आशीर्वाद

गुरुवार को सकल जैन समाज की ओर से महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शहर में निकाले गए भव्य चलसमारोह में कलेक्टर दिनेश जैन भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिरों में विराजित प्रभु प्रतिमाओं के दर्शन किए। साथ ही चल समारोह के दौरान उन्होंने सडक़ पर अपने जूते उतारे, घुटनों पर बैठे और शीश झुकाकर संतों का आशीर्वाद लिया। कलेक्टर का यह रूप देखकर हर कोई कायल हो गया। इसके साथ ही कलेक्टर जैन ने समाजजनों के साथ चल समारोह में भ्रमण करते हुए जैनम् जयति शासनम् की शोभा बढ़ाने का काम किया

यह है शाजापुर कलेक्टर की सादगी: बीच सडक़ पर जूते उतारे और घुटनों पर बैठकर लिया संत का आशीर्वाद
सडक़ पर बैठकर जैन संत का आशीर्वाद लेते कलेक्टर दिनेश जैन

जैन ही नहीं जन-जन की आस्था का केंद्र हैं भगवान महावीर 

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

भगवान महावीर का अहिंसा परमो धर्म व जियो और जीने दो का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। विश्व शांति एवं मानवता के कल्याण के लिए भगवान महावीर ने धरती पर जन्म लेकर संसार को सद्मार्ग पर अग्रसर होने के लिए एक उत्कृष्ट पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाई। आत्मा को परमात्मा में लीन करके जीवन को मोक्षगामी बनाने की सीख देने वाले महावीर केवल जैन समाज के नहीं वरन् जन-जन की आस्था के प्रमुख केंद्र और प्रेरणापुंज हैं।  

उक्त आशीर्वचन जैन संत विरागमुनिजी ने गुरुवार को चौबीसवें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर स्थानीय ओसवाल सेरी स्थित जैन उपाश्रय में आयोजित धर्मसभा में उपस्थित जैन धर्मावलंबियों को प्रदान किए।

चल समारोह में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं हुईं शामिल

इसके पूर्व अलसुबह ही पारंपरिकतौर पर नगर के जिनालयों में सामूहिक पूजा-अर्चना एवं स्वाध्याय भक्ति आदि के साथ कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत हुई। तत्पश्चात सुबह 8.30 बजे चौबीस जिनालययुक्त श्वेतांबर जैन मंदिर से समाजजनों का विशाल चलसमारोह निकाला गया। इसमें बग्घी में सवार पुलकित स्व. दिनेश जैन परिवार द्वारा भगवान की प्रतिमा को हाथों में धारण कर नगर भ्रमण कराया गया। उक्त चल समारोह नगर के कसेरा बाजार, आजाद चौक, सराफा बाजार, सोमवारिया बाजार, नागनागनी रोड़, टॉकीज चौराहा तथा नईसडक़ होते हुए जैन उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा के रूप में संपन्न हुआ। यहां विराजित खरतरगच्छीय जैन संत मोहनलाल मसा के समुदायवर्तीय गणाधीश पन्यास प्रवर विनयकुशल मुनि आदि ठाणा 4 तथा साध्वी जयशिशु विरतीयशा श्रीजी आदि ठाणा 2 का सानिध्य भी समाजजनों को प्राप्त हुआ। इस दौरान दीक्षिता नारेलिया द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अजीत जैन ने किया तथा अंत में आभार समाज अध्यक्ष लोकेंद्र नारेलिया ने माना। 

जैन समाजजनों ने निकाला चल समारोह

दिनभर हुए धार्मिक आयोजन 

मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि दिनभर चले कार्यक्रमों की धार्मिक शृंखला के उपरांत सांय 7 बजे ओसवाल सेरी स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर पर महाआरती के साथ गायक कलाकार पंकज जैन व लोकेंद्र नारेलिया भक्ति मंडल द्वारा भजन एवं भक्ति संध्या के आयोजन संपन्न किए गए। इस अवसर पर चौबीस जिनालय धाम एवं उसमें विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार भी किया गया था।  विभिन्न आयोजनों के दौरान मुख्य रूप से सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन सहित खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद भंसाली, दिगंबर समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन, पोरवाल समाज अध्यक्ष विनोद जैन तथा स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष लोकेश जैन सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाजजन उपस्थित थे।