बेरछा रोड: पेड़ पर कटी पतंग की तरह कैसे उलझी ये कार
बुधवार सुबह बेरछा रोड पर एक अजीब तरह का हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर एक घर की तार फेंसिंग और पेड़ के बीच जाकर अटक गई। हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन जिसने भी उक्त को देखा वह हैरान रह गया कि आखिर यह कार यहां फंसी कैसे।
नाटकीय तरीके से दुर्घटना का शिकार हुई कार
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
शहर से बेरछा जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह एक अलग ही हादसा हुआ। यहां बेरछा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार सीधे पुलिया से आकर टकरा गई। इस टक्कर के बाद कार 10 फीट तक उछल गई और सडक़ के पास लगे एक पेड़ पर उसका पिछला पहिया अटक गया। ऐसे में यह किसी कटी पतंग की तरह पेड़ पर उलझी हुई नजर आई। इस दुर्घटना की चर्चा दिनभर शहर में चलती रही। कई लोग पेड़ पर अटकी कार को देखने के लिए भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा के पांच बागी छह साल के लिए निष्कासित
शाजापुर से बेरछा रेलवे स्टेशन पर सेना के एक जवान को छोडऩे के लिए कार से कुछ लोग गए थे। सुबह जवान को छोडऩे के बाद जब कार वापस शाजापुर की ओर आ रही थी तभी ग्राम सांपखेड़ा के समीप चीलर डैम से निकली नहर की पुलिया पर अचानक तेज रफ्तार कार टकरा गई। टक्कर के बाद कार उछलकर समीप स्थित एक पेड़ पर जाकर फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पूरा हादसा किसी फिल्मी स्टंट की तरह हुआ और कार का पिछला हिस्सा पेड़ पर पतंग की तरह अटक गया। जैसे ही पेड़ पर लटकी कार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए वैसे ही कार को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें... शाजापुर आ सकते हैं सीएम, मतदाताओं को बताएंगे ‘‘डबल इंजिन सरकार’’ के फायदे
नई है कार
बेरछा रोड पर सुबह जिस कार का हादसा हुआ वो नई दिखाई दे रही थी। वहीं कार पर नंबर भी नहीं था। ऐसे में कार किसकी थी और कौन उसे चला रहा था। इसके संबंध में कहीं कोई जानकारी सामने नहीं आई। कोतवाली टीआई एके शेषा ने बताया कि इस तरह के किसी मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। इस तरह के मामले में अपराध दर्ज होता है। मैं मामले की जानकारी जुटाता हूं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।