SHAJAPUR : नगर पालिका ने हाट में बनाई चूने की ‘बॉर्डर’

नगर पालिका अमला रविवार सुबह महूपुरा क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट में पहुंचा। यहां अमले ने दुकानों के सामने चूने की बॉर्डर बनाई और व्यापारियों को समझाइश दी कि वे इससे बाहर अपनी दुकानें ना लगाएं। ऐसा करने से यातायात जाम की समस्या सामने आती है।

SHAJAPUR : नगर पालिका ने हाट में बनाई चूने की ‘बॉर्डर’
दुकानों के सामने चूने की लाइन बनाते नपाकर्मी।

व्यापारियों को तय सीमा में दुकान लगाने की समझाइश

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

शाजापुर में हर रविवार को महूपुरा स्थित हाट मैदान में साप्ताहिक हाट लगता है। यहां जरूरी चीजों की सैकड़ों दुकानें लगती है। हाट में  आसपास के ग्रामीणों के अलावा शहर के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। कई बार देखने में आता है कि हाट में व्यापारी अपनी दुकान सडक़ तक लगा लेते हैं। इस कारण लोगों को निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता। ऐसे में रविवार को नगर पालिका अमले ने हाट में पहुंचकर दुकानों को व्यवस्थित करवाया और दुकानदारों से अपील की कि वे अब अपने स्थान पर ही दुकाने लगाएं ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। वहीं ठेले पर व्यवसाय करने वालों के लिए भी जगह तय की गई ताकि यहां जाम की स्थिति न बने। 

READ THIS...   Shajapur Politics: बाहुबली नेता के पार्टी बदलने की चर्चा

कुछ वर्षों पहले हाट मैदान में ओटले और शेड बनाए गए थे। इसके बाद लगा था कि अब यहां यातायात जाम की समस्या नहीं होगी। लेकिन व्यापारी श्ेाड और ओटले पर बैठने की बजाय सडक़ किनारे दुकान लगाते हैं। दुकानें व्यवस्थित न होने से यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और लोगों को निकलने में परेशानी होती है। यहां कई लोग अपनी दुकाने आगे बढ़ाकर भी लगा रहे थे, जिससे जगह संकरी होती जा रही थी। इसे लेकर रविवार सुबह नगर पालिका अमला पहुंचा और चूने की लाइन डालकर दुकानों के लिए जगह तय कर दी ताकि वे इससे आगे न आएं। वहीं व्यापारियों से भी अपील की गई कि वे तय स्थान पर ही दुकानें लगाएं ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा हाथ ठेले पर दुकान लगाने वालों को भी रोड से पीछे स्थान तय कर उनकी भी जगह तय की गई और अपील की कि वे इससे आगे न बढ़ें, जिससे यातायात बाधित न हो। 

शाम को नपाध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

सुबह नगर पालिका अमले ने दुकानों के लिए स्थान तय किए। जिसका निरीक्षण करने शाम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन और उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी पहुंचे, जहां उन्होंने भी व्यापारियों से बनाई गई नई व्यवस्था का पालन करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आ सकें और आप लोगों को भी फायदा मिले। व्यापारियों ने भी उक्त जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि अब वे इसी स्थान पर अपनी दुकाने लगाएंगे। इस दौरान पार्षद प्रेम यादव, दुष्यंत सोनी, दिनेश सौराष्ट्रीय, विक्रम कुशवाह, दीप कलेशरिया सहित पार्षद प्रतिनिधि चिनेश जैन, सुनील पेंटर,  सतीश राठौर आदि मौजूद थे।