महाकाल की दूसरी सवारी: गजराज पर राजा को देख चार लाख भक्त निहाल

राजाधिराज बाबा महाकाल की दूसरी सवारी पर सोमवार को उज्जैन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नगराधिपति राजा महाकाल जब चांदी की पालकी में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले तो सवारी मार्ग जयकारों से गुंजायमान हो उठा। एक अनुमान के मुताबिक करीब चार लाख से भक्तों ने सवारी के दर्शन किए।

 धक्का मुक्की के कारण परेशान हुए भक्त
सवारी के दर्शन के लिए शहर में करीब 4 लाख भक्त उज्जैन पहुंचे।
3 / 3

3. धक्का मुक्की के कारण परेशान हुए भक्त

सावन की दूसरी सवारी में शहर में इतनी भीड़ उमड़ेगी, पुलिस और प्रशासन को इसका अंदाजा तक नहीं था। ऐसे में शहर और सवारी मार्ग पर भक्तों की रेलमपेल मच गई। वहीं बड़े-बड़े बैरिकेड्स के कारण कई बार अव्यवस्था भी रही। महाकाल मंदिर के समीप स्थित चारधाम मंदिर के सामने भीड़ के दबाव के कारण बैरिकेड्स टूट गए। इसी दौरान यहां लगा एक टेंट भी गिर गया।  अचानक हुए घटनाक्रम के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग गिर गए। 

Previous