जेल में बंद पार्षद समीउल्ला के समर्थन में धरना, महिलाओं ने लगाए नारे
वार्ड क्रमांक 12 के निर्दलीय पार्षद समीउल्ला हमीद चाचा के रासुका में निरुद्ध होने के बाद वार्ड के रहवासियों सहित Social Democratic Party of India (SDPI) के सदस्यों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। यहां वार्ड की महिलाएं भी शामिल हुईं और नारेबाजी की। इसके बाद पार्षद के समर्थक वाहन रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचे और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एएसपी टीएस बघेल का सौंपा।
पार्षद पर है आपत्तिजनक नारेबाजी का आरोप
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
17 जुलाई को नगर पालिका चुनावों की मतगणना के बाद विजयी हुए वार्ड 12 के पार्षद समीउल्ला हमीद चाचा पर जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी का आरोप है। इसका वीडियो भी 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद 24 जुलाई को कोतवाली थाना पुलिस ने नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्ला पर ACT 153 B और ACT 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। इसके बाद 28 जुलाई को SP जगदीश डावर के प्रतिवेदन पर कलेक्टर दिनेश जैन ने आरोपी पार्षद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत निरुद्ध किया था। इसके बाद जिला अस्पताल में समीउल्ला का मेडिकल करवाने के बाद उसे उज्जैन स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। बता दें, आरोपी पार्षद पर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं, रासुका (NSA) की कार्रवाई में उन्हें भी आधार बनाया गया था।
यह भी पढ़ें.. शाजापुर पार्षद पर NSA: नपाध्यक्ष के लिए वोट की पात्रता और पार्षदी का क्या होगा ? यह है कानून....
पुलिस पर लगाया आरोप
इधर पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को वार्ड 12 के कुरैशी मोहल्ला में रहवासियों और SDPI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां पार्षद के समर्थन में पोस्टर लगाए और नारेबाजी की। वार्ड की महिलाएं भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर धरने पर बैठी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें... आरोप: वार्ड 12 के पार्षद के विजय जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी
यह भी पढ़ें... आपत्तिजनक नारेबाजी: पार्षद शमी उल्ला हमीद चाचा गिरफ्तार, नगर पालिका से पहले पहुंचा जेल
अधिकारी पहुंचे, नहीं दिया ज्ञापन
आपत्तिजनक नारेबाजी के आरोपी पार्षद के समर्थन में आंदोलन की सूचना पर पुलिस अमला भी अलर्ट मोड पर रहा। मोहल्ले के दोनों रास्तों सहित मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित बल तैनात रहा। क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरीनी की गई। बताया जा रहा है कि पहले सभी लोग पैदल मार्च करते हुए एसपी ऑफिस तक जाने वाले थे। इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहीं ज्ञापन सौंपने को कहा, लेकिन आंदोलन कर रहे पार्षद समर्थकों ने निवेदन किया है वे शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन सौंपेंगे। इस पर पुलिस अधिकारियों ने पैदल की बजाय वाहन से सीमित संख्या में आने को कहा। इस पर समर्थक राजी हो गए और वाहन रैली के रूप में एसपी ऑफिस जाकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एएसपी टीएस बघेल को सौंपा।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: कावड़ के लिए क्षिप्रा जल लेने उज्जैन जा रही महिला का सिर फटा, मौत
मुकदमा वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन
मीडिया से चर्चा में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मकसूद अहमद कुरैशी ने बताया कि पार्षद समीउल्ला को झूठे केस में फंसाया गया है। रासुका की कार्रवाई भी द्वेषतापूर्वक की गई है। अगर पार्षद पर लगे मुकदमे जल्द ही वापस नहीं लिए गए तो वार्ड में अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। यहां टेंट लगाकर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इसका जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन होगा।