यात्रीगण कृपया ध्यान दें: शाजापुर से गुजरने वाली ये दो रेलगाडिय़ां कुछ दिनों के लिए हो गई है स्थगित
बीना-कोटा के बीच दोहरीकरण के साथ पटरियां जोड़ेंगे, इसलिए इंदौर-कोटा 8 और बीना-नागदा पैसेंजर 14 मार्च तक रहेंगी स्थगित
शाजापुर. मक्सी-रुठियाई ट्रैक पर चलने वाली दो महत्वपूर्ण और जरूरत की ट्रेनें अगले माह की 14 तारीख तक स्थगित रहेंगी। इससे कई यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। यात्री सहूलित के हिसाब से अपना सफर तय करें और हेल्प-लाइन 139 या स्टेशन पर जानकारी लेकर ही सफर करें।
पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-कोटा रेल लाइन दोहरीकरण के तहत भोपाल मंडल के रेहटवास, पिपरईगांव और कोटा मंडल के बारां, सुंदलक, बिजोरा स्टेशनों पर 23 फरवरी से प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया गया है। इसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाडिय़ां निरस्त की गई हैं वहीं, कुछ के मार्ग परिवर्तन और कुछ आंशिक निरस्त की गई हैं। इनमें सप्ताहभर के लिए बंद की गई इंदौर-कोटा सुपरफॉस्ट (22983-22984) अब अगामी 8 मार्च तक बंद रहेगी। वहीं, बीना-नागदा पैसेंजर (19341-19342) 25 फरवरी से 14 मार्च तक पूरी तरह से स्थगित कर दी गई।
उज्जैन रूट पर जाने वाले यात्री होंगे परेशान
दोहरीकरण के लिए किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर इस रूट पर चलने वाली गाडिय़ां स्थगित की गई है। भोपाल मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि पहले 24 फरवरी तक गाड़ी स्थगित की गई थी। अब इंदौर-कोटा 26 फरवरी से 8 मार्च तक और बीना-नागदा 25 फरवरी से 14 मार्च तक पूरी तरह से स्थगित की गई है। इस बीच यह गाड़ी नहीं चलाई जाएगी। ऐसे में इंदौर, कोटा, उज्जैन रूट पर जाने वाले सैंकड़ों यात्रियों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। असुविधा से बचने के लिए यात्री इन दिनों में की जाने वाली कोटा और इंदौर रूट की यात्रा को स्थगित कर दें।
रेलवे को हर दिन हो रहा नुकसान
उक्त जरूरी ट्रेन के स्थगित होने से हर दिन रेलवे को हजारों का नुकसान हो रहा है। आते और जाते समय काफी ट्रैफिक लोड इस गाड़ी पर रहता है। पहले वैकल्पिक तौर पर बीना-नागदा पैसेंजर से यात्री सफर कर रहे थे, लेकिन अब वह विकल्प भी नहीं रहा। सिर्फ साबरमती एक्सप्रेस के माध्यम से ही उज्जैन, शाजापुर रूट पर यात्री सफर कर पाएंगे। इंदौर के लिए साप्ताहिक गाडिय़ों के अलावा रात के समय चलने वाली भिंड-ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी ही चल रही है। कोई अलग वैकल्पिक व्यवस्था भी इंदौर और कोटा के लिए नहीं है। इसीलिए ज्यादा फजीहत हो रही है। ऐसे में यात्री पूरी जानकारी लेकर ही इन रूटों पर सफर करने की योजना बनाएं।