वार्ड 3 में सबसे पहले आएगी नर्मदा, 30 साल पुरानी समस्या को जड़ से मिटाएंगे: सचिन पाटीदार
शाजापुर नगर पालिका चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अब आखिरी दौर में चल रहा है। कोई भी प्रत्याशी इसमें कसर बाकी नहीं रख रहा है। शहर का वार्ड क्रमांक 3 इस समय सुर्खियों में है। यहां से भाजपा के महेश कुशवाह के सामने कांग्रेस के सचिन पाटीदार मैदान में हैं। जनसपंर्क के दौरान सचिन लोगों से वादा कर रहे हैं कि अगर वे पार्षद बनते हैं तो पेयजल की बरसों की समस्या का हल होगा। शाजापुर में नर्मदा जल आने के बाद सबसे पहले वार्ड क्रमांक 3 में ही पाइप लाइन डाली जाएगी। रविवार को सचिन ने वार्ड में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
तूफानी जनसंपर्क कर धुआंधार बेटिंग कर रहे सचिन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
शहर के 29 वार्डों में वार्ड क्रमांक तीन पिछड़ी बस्ती होने के कारण जाना जाता है। यहां करीब 85 प्रतिशत लोग गरीब तबके के हैंं। इस वार्ड में करीब तीन दशक से भाजपा के पार्षद हैं, लेकिन कभी इस वार्ड में विकास नहीं हुआ।
कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पाटीदार ने खबरीराम 24 डॉट कॉम को बताया कि जब इस वार्ड से कांग्रेस से टिकट मिला तभी सोच लिया था, चाहे कुछ भी हो जाए, मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने के बाद यहां विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जो दूर किया जाएगा। यहां पानी की परेशानी है, लोगों को नलों से पानी नहीं मिलता। पाइप लाइन नीची है, इस कारण नल में प्रेशर ही नहीं आता। हैंडंपप भी सूखे पड़े हैं। जो चालू हैं, वहां भीड़ के कारण किसी को भी पर्याप्त जल नहीं मिल रहा। पाटीदार के अनुसार उनके घोषणा पत्र में यह कार्य प्राथमिकता पर है। शाजापुर में जल्द ही नर्मदा का पानी आने वाला है। ऐसे में सबसे पहले इसी वार्ड में पाइप लाइन डाली जाएगी और हर घर तक सुलभता से नर्मदा जल पहुंचाया जाएगा।
सडक़ और सफाई पर रहेगा फोकस
कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पाटीदार ने खबरीराम 24 डॉट कॉम को बताया कि वार्ड तीन में सडक़ और सफाई पर भी कभी तत्कालीन पार्षदों ने ध्यान नहीं दिया। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान मतदाता यहीं शिकायत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां कचरा गाड़ी तो कभी आती ही नहीं। साथ ही नियमित सफाई तक नहीं होती। लोगों को खुद ही सडक़ की सफाई करना पड़ती है। कई जगह सडक़ गड्ढों में बदल गई है। बारिश के मौसम में इस पूरे क्षेत्र में कीचड़ पसरा रहता है। गरीब तबके के लोगों के रहने के कारण इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता और ना ही पूर्व के पार्षदों में इस दिशा में कभी कार्य करने का प्रयास किया। ऐसे में यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। सचिन ने खबरीराम 24 डॉट कॉम को बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि यहां लोगों को वे सारी सुविधाएं मिले, जो शहर के दूसरे वार्डों में मिल रही है। इसके लिए वे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद
लोगों के पास पक्के मकान तक नहीं
इस वार्ड में कई लोग बरसों से कच्चे मकान में रह रहे हैं। उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इसके साथ ही लंबे समय से यहां रह रहे गडरिया परिवारों को भी पट््टा नहीं मिल सका है। पिछले दिनों यहां के 30 परिवारों ने इसी कारण मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सचिन ने खबरीराम 24 डॉट कॉम को बताया कि वे पार्षद बनने के बाद यहां के लोगों पीएम आवास योजना का लाभ दिलाएंगे। साथ ही जिन परिवारों में गरीबी रेखा के राशनकार्ड नहीं हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।