नगर पालिका चुनाव: भारी पड़ रहा इंतजार, देवी-देवताओं के दरबार में प्रत्याशियों की हाजिरी

नगर पालिका चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को आएंगे। 6 जुलाई को हुए मतदान के बाद के ये 11 दिन प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे हैं। कोई जीत के प्रति आश्वस्त है तो कोई आशंकित। वहीं शहर में भी जीत-हार को लेकर कयासों का दौर चल रहा है।

नगर पालिका चुनाव: भारी पड़ रहा इंतजार, देवी-देवताओं के दरबार में प्रत्याशियों की हाजिरी
वार्ड क्रमांक 24 से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति सनी दुबे ने मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन किए और जीत का आशीर्वाद मांगा।

देवदर्शन के लिए निकल गए नेता

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

मतदान होने के बाद अब प्रत्याशी थकान मिटा रहे हैं। कोई परिवार के साथ पहाड़ों की सैर पर निकल गया है तो कोई भगवान के दर पर जाकर जीत की फरियाद कर रहा है। वहीं कई प्रत्याशी आसपास के शहरों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर निकल गए हैं। दूसरी तरफ शहर में प्रत्याशियों की हार-जीत का आकलन भी चल रहा है। कोई कह रहा है कि भाजपा के 17 पार्षद बनेंगे तो कोई कह रहा है कि कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। हालांकि जनता ने 93 पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद कर दिया है, 17 तारीख को परिणाम की घोषणा के साथ ही कयासों पर विराम लगेगा।

यह भी पढ़ें...  नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान

परिणाम के बाद करेंगे भुगतान

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों से कार्य करवाए। खर्च की गणना से बचने के लिए उक्त कार्यों को बैलेंस शीट से दूर रखा गया। अब उक्त कार्यों को करने वाले लोगों को उनका मेहनताना निकालने में पसीना आ रहा है। वे प्रत्याशियों के घर के चक्कर लगा रहे हैं। प्रत्याशी उन्हें परिणाम के बाद पैमेंट करने का अश्वासन दे रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर यह चुनाव हार गए तो अपने रुपए भी डूब जाएंगे। 

सोशल मीडिया पर आभार का दौर

मतदान के बाद अपनी जीत तय मान रहे प्रत्याशी सोशल मीडिया पर आभार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वे अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इस पर लोगों का कहना है कि चुनाव के पहले तो प्रत्याशी चरणदास बने हुए थे, लेकिन मतदान होते ही सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दे रहे हैं, जिस तरह प्रत्याशी ने घर-घर जाकर वोट मांगे, उसी तरह घर-घर जाकर आभार भी मानना चाहिए।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार

कार्यालयों पर लगे ताले, पट्ठे बेरोजगार

नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही हर वार्ड में चुनाव कार्यालय खोले गए। यहां दिन के साथ रात भी चुनावी रणनीति बनती रही। साथ ही खाना, पानी, चाय, गुटखे के साथ ही हर तरह के इंतजाम किए गए। इस दौरान ‘चुनावी आनंद’ के लिए कई कार्यकर्ता तो अपने घर तक नहीं गए और कार्यालय में ही डेरा डाले रहे। अब मतदान होते ही कार्यालयों पर भी ताले लटक रहे हैं। ऐसे में करीब दो हफ्ते तक फुल एंजाय करने वाले कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के पट्ठों के दिन नहीं कट रहे हैं।  

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com