दिवंगत एसआई चौहान की बेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला आरक्षक पर लगाए आरोप, कहा-10 लाख के लिए हमारी जिंदगी तबाह कर दी
आठ जून को उज्जैन में आत्महत्या करने वाले शाजापुर के एसआई रेडियो नरेंद्र चौहान के परिवार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता लेकर महिला आरक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। चौहान की बेटी का कहना है महिला आरक्षक के कारण उसके पापा को जान देना पड़ी। इसके बाद भी आरक्षक का कुछ नहीं बिगड़ा। उसे बचाया जा रहा है।
न्याय के लिए आपके पास आया हैै परिवार
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
एसआई नरेंद्र चौहान की बेटी नेहा ने अपनी मां और बहन के साथ गुरुवार शाम 4.30 बजे उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस विभाग पर आरोप गए हैं। नेहा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मैं और परिवार आपके सामने आया है, उसकी वजह न्याय है। आप सबको विदित होगा कि 8 जून को सनराइज सिटी में एसआई नरेन्द्र कुमार चौहान, जो शाजापुर के वायरलेस विभाग में पदस्थ थे, उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी जान देने की वजह शाजापुर में पदस्थ महिला आरक्षक ममता परिहार हैं।
इस बात का जिक्र मेरे पिता ने अपने सुसाइड नोट में भी किया था जो कि पुलिस को घटना स्थल पर मिला था। बावजूद अब तक पुलिस ने ममता के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। हम बताना चाहते हंै कि ममता मेरे पिता के अधीन ही काम करती थी। इसी का फायदा उठाकर उसने झूठी कहानी बनाकर मेरा हवाला देते हुए दिसंबर में पापा को ब्लैकमेल करने प्रयास किया था। इसी बात पर 31 दिसम्बर को शाजापुर कंट्रोल रूम में विवाद हुआ था। जिस पर ममता ने मम्मी, पापा और हम दोनों बहनों के खिलाफ अधिकारियों को झूठी शिकायत की थी। मामले में 17 मार्च को हम चारों के खिलाफ लाल घाटी थाने में प्रकरण दर्ज हो गया था।
यह भी पढ़ें... शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
इसी दौरान ममता ने एक और साजिश कर पिताजी को विभागीय जांच में फंसा दिया। इन साजिशों से निजात दिलाने के नाम पर ममता 10 लाख रुपए की मांग कर रही थी। नहीं दे पाने पर वह नौकरी से निकलाकर जेल भेजने की धमकी दे रही थी, जिसके कारण पूरा परिवार सकते में था। घटना से हमारी लाइफ (जीवन) खत्म होने और समाज में बेइज्जती के साथ नौकरी जाने के डर से पापा अपसेट रहकर आत्महत्या करने का कहते रहते थे। वह ममता की हर धमकी का जिक्र करते रहते थे। 07 जून को ड्यूटी के बाद उज्जैन आने से पहले भी उन्होंने ममता द्वारा रुपए मांगने की बात हमें कही थी। यह भी कहा था कि शायद उनकी मौत के बाद ममता को चेन मिलेगा। इसी के बाद पापा उज्जैन आए और आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने महिला आरक्षक ममता परिहार का जिक्र किया। अत: आप सभी के मार्फत हमारा पूरा परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हुए ममता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करता है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर में लापरवाही का सीवरेज: 12 फीट गहरे गड्ढे में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे थे मजदूर, मिट्टी धंसी, एक की मौत, एक घायल
यह है मामला
पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र चौहान (43) शाजापुर पुलिस कंट्रोल रूम में रेडियो शाखा में पदस्थ थे। वे शाजापुर में पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में परिवार के साथ रहते थे। उज्जैन में नागझिरी स्थित सनशाइन सिटी में भी उनका घर था। मंगलवार सात जून 2022 को वे ड्यूटी के बाद उज्जैन चले गए थे। यहां सनराइज सिटी स्थित घर में बुधवार सुबह उनका शव फंदे पर लटकता मिला था। जांच के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। यह सुसाइड नोट एसआई नरेंद्र चौहान ने एसपी के नाम लिखा था। इसमें अधिकारियों पर प्रताडऩा के आरोप लगाने की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: 29 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब पार्षद के 93 प्रत्याशी मैदान में
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।