नए नगर पालिका भवन में धरना-प्रदर्शन का शुभारंभ, चैनल पर बांधा गमछा
गांधी हॉल के पीछे नवनिर्मित नगर पालिका भवन में सोमवार को धरना प्रदर्शन का शुभारंभ भी हो गया है, सोमवार को यहां वार्ड 20 के रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है नलों से गंदा पानी आ रहा है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे। गुस्साए लोगों ने गमछा बांधकर नपा कार्यालय का चैनल गेट बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
नलों से आ रहे गंदे पानी की परेशानी को लेकर नगर पालिका पहुंचे वार्ड 20 के रहवासी
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शहर के वार्ड क्रमांक-20 में नलों से आ रहे गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वार्ड के रहवासी सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां पर रहवासियों ने नपा कार्यालय के चैनल गेट को बंद करके कपड़ा बांध दिया। इसके बाद यहां बैठकर धरना प्रदर्शन किया और नगर पालिका एवं सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नपा कार्यालय के चैनल गेट के सामने हाथ में नल से आए गंदे पानी की बोतल लेकर नारेबाजी करते रहवासी
यहां विरोध जताने पहुंचे रहवासियों ने बताया कि लंबे समय से जल वितरण वाले दिन वार्ड क्रमांक-20 में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इस पानी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पडऩे लगा है। इस समस्या को लेकर पहले भी अनेक बार शिकायतें की गई। नगर पालिका के अधिकारियों ने भी पूरे वार्ड का निरीक्षण किया, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी जब परेशानी दूर नहीं हुई तो मजबूरी में रहवासियों को यहां पहुंचकर प्रदर्शन करना पड़ा।
यह भी पढ़ें... युवाओं के बाइक स्टंट ने ली शाजापुर के इंजीनियर की जान
बोतल का पानी पीकर बताएं
नपा के इंजीनियर को नल से निकले पानी की बोतल से पानी पीकर दिखाने को कहते वार्ड के रहवासी
नपा कार्यालय के गेट पर धरना देकर बैठे रहवासी अपने साथ नल से आए गंदे पानी को बोतल में भरकर लाए थे। धरना देते हुए रहवासियों ने कहा कि सीएमओ को यहां बुलवाया जाए, लेकिन सीएमओ के टीएल बैठक में होने के कारण वो नहीं पहुंच पाए। सीएमओ की अनुपस्थिति में नपा के इंजीनियर ने धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस पर धरना देकर बैठे लोगों ने कहा कि इंजीनियर स्वयं बोतल का पानी पीकर बता दें। यदि नहीं पी सकते तो इस समस्या को हल करवाएं। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक यहां चले हंगामे बाद सीएमओ के कहे अनुसार नपा के इंजीनियर ने कहा कि वार्ड में आ रहे गंदे पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। साथ ही अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड निवासी उमंग शर्मा, संदीप भड़ाना, लाला शर्मा, अनिल मालवीय, अर्पित परिहार, सतीश शर्मा, सोनू भावसार, तरूण भंवर, शुभम मालवीय, धर्मेद्र भावसार, जितेंद्र भावसार, रितेश भावसार सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शिवराज ने लगाई फटकार, पांच घंटे में ही हटा दिए गए शाजापुर एसपी
शाजापुर एसपी को हटाने की एक चर्चा यह भी
शाजापुर भाजपा में असंतोष: इस्तीफा देकर कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारियों को बताया अहंकारी, फेसबुक पर की पोस्ट, लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया
शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के बेटे की कार ने व्यापारी की कार को तीन बार टक्कर मारी और 400 मीटर तक घसीटा
दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों