खत्म होगी ‘बॉटल नैक’, Two-Way होगा शाजापुर का बड़ा पुल

शाजापुर में एबी रोड पर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर के पास चीलर नदी का बड़ा पुल अब Two-Way होगा। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश देते हुए कहा है कि इस पुल को Two-Way बनाएं। अगर ऐसा होता है शाजापुर के लोगों को बार-बार यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

खत्म होगी ‘बॉटल नैक’, Two-Way होगा शाजापुर का बड़ा पुल
मां राजराजेश्वरी माता मंदिर के पास चीलर नदी पर बना बड़ा पुल बॉटल नैक की तरह हो गया है। -फाइल फोटो

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

चीलर नदी पर बना बड़ा पुल अंग्रेजों के जमाने का है। बायपास बनने से पहले भारी वाहन भी शहर से होकर ही गुजरते थे। ऐसे में बस स्टैंड से लेकर वाटर वक्र्स तक यातायात का भारी दबाव रहता था। बड़े पुल पर भी कई बार जाम लगता था। इसके बाद जब बायपास बना तो लगा था कि अब यातायात का दबाव कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पुल पर यातायात का दबाव पहले की तरह ही है। साथ ही यह पुल अब बॉटल नैक (Bottle neck) की तरह हो गया है, इस कारण यहां हादसे का डर भी रहता है। इसके चलते शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने पुल को Two-Way करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री रवींद्र कुमार वर्मा से कहा है कि इस पुल को Two-Way  करने का प्रस्ताव तैयार करें। अगर इसी पुल को चौड़ा किया जा सकता है तो करें। अगर यह संभव नहीं हो सके तो फिर पुल के पास समानांतर दूसरा पुल बनाने का प्रस्ताव बनाएं। जल्द ही इसका सर्वे कर रिपोर्ट सौंपें।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर में बाजार बैठक शुल्क खत्म, तीसरे दिन ही नपाध्यक्ष जैन का बड़ा निर्णय

क्या होता है बॉटल नैक (Bottle neck)

जिस तरह पानी की Bottle का मुंह संकरा होता है और पूरी Bottle चौड़ी होती है। उसी तरह की डिजाइन शाजापुर के बड़े पुल की भी होती जा रही है। पुल के दोनों तरफ चौड़ा रास्ता है, लेकिन पुल तक पहुंचने पर वो अचानक संकरा हो जाता है। रफ्तार से आने वाले वाहन चालकों को इस कारण अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। इस स्थिति में हादसे का डर तो रहता ही है, बार-बार यातायात जाम भी होता है।

यह निर्देश भी दिए

  • नगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका दल गठित करें एवं सडक़ों पर दुकानदारों, हाथ ठेला चालकों, गुमटी वालों एवं अन्य लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को सख्ती से हटवाएं तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अतिक्रमण की मुहिम लगातार चलाएं। 
  • सडक़ पर बैठने वाले आवारा पशुओं को हटाकर गोशाला भेजें।
  • सडक़ों पर नए लगाए गए स्पीड ब्रेकर के टूटने पर इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 
  • सब्जी बाजारों को एक तय स्थान पर लगवाने के निर्देश दिए, ताकी सब्जी व्यापारियों के कारण यातायात बाधित ना हो।
  • बेरछा रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे गड्ढों की मरम्मत करने, शहर के अंदर की सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करें।
  • एजेंसी के माध्यम से शहर के चौैराहों पर लगाए गए रेड लाइट सिंग्नल की मरम्मत  करवाएं। 
  • टुकराना जोड़ तक लाइट लगवाएं तथा डिवाइडर की रिपेयरिंग करवाएं। 
  •  बसों द्वारा सडक़ पर सवारी उतारने एवं चढ़ाने पर जुर्माना लगाएं। 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थानों पर बने अंडरब्रिज में सडक़ों पर हो रहे गड्ढों को दुरुस्त करने तथा सारंगपुर ब्रिज के पास कॉनवेक्स मिरर लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को दिए।

यह भी पढ़ें...  कड़ाबीन के धमाकों के साथ उपाध्यक्ष जोशी का ‘नगर पालिका प्रवेश’

बगैर हेलमेट पेट्रोल ना दें

बैठक के दौरान कलेक्टर जैन ने  जिला आपूर्ति अधिकारी एचआर सुमन को निर्देश दिए कि पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित करें कि वे बिना हेलमेट के ग्राहकों को पेट्रोल नहीं दें। साथ ही शहर के अंदर भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाएं।

यह भी पढ़ें...  SHAJAPUR: अध्यक्ष के बगैर आगे बढ़ा उपाध्यक्ष जोशी का ‘रथ’

लोडिंग अनलोडिंग का समय तय करें

एसपी जगदीश डावर ने यातायात प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये कि वे स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर माल लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले वाहनों के लिए समयसीमा निर्धारित कराएं। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा उपसंचालक रात्रि के समय सडक़ों से पशु हटाने वाले वाहनों की लगातार मॉनिटरिंग करें। 

यह भी पढ़ें...  First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल

यह रहे मौजूद

बुधवार को कलेक्टर कार्र्यालय के सभागृह में कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में हुई जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में एसपी जगदीश डावर, जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण रवींद्र कुमार वर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके सिंह, यातायात निरीक्षक  सतेन्द्र सिंह राजपूत, जिला आपूर्ति अधिकारी एचआर सुमन, एजीएम एमपीआरडीसी, अभिषेक गोखरू, वीपी सक्सेना तथा नगरपालिका से सुरेन्द्रसिंह सोजातिया भी उपस्थित थे।