भोपाल में डीजीपी सक्सेना तो शाजापुर में एसपी डावर ने दिखाया ‘बल’
मप्र के सभी जिलों में पुलिस की ओर से शनिवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया। 31 जुलाई से मोहर्रम पर्व शुरू हो रहे हैं, साथ ही सावन माह में त्योहार भी आ रहे हैं, ऐसे में अपराधियों में कानून का डर और आमजन के मन में कानून के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा प्रदेश भर में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। राजधानी भोपाल में पुलिस महानिदेशक ( DGP) सुधीर सक्सेना खुद फ्लैग मार्च में शामिल हुए। शाजापुर में एसपी ( SP) जगदीश डावर सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ सडक़ों पर निकले।
शाजापुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
आगामी त्योहार मोहर्रम, सावन सोमवार, डोल ग्यारस की तैयारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के परिपालन में शनिवार शाम को शाजापुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से निकले फ्लैग मार्च में एसपी जगदीश डाबर, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे, यातायात प्रभारी सत्येंद्रसिंह राजूपत, आरक्षक प्रदीप सिकरवार, कपिल नागर सहित बड़ी संख्या मेें पुलिसकर्मी मौजूद थे।
शाजापुर में एसपी जगदीश डावर सहित अन्य पुलिस अधिकारी फ्लैग मार्च में हुए शामिल।
यह भी पढ़ें... जेल में बंद पार्षद समीउल्ला के समर्थन में धरना, महिलाओं ने लगाए नारे
प्रतिदिन हो रही बैठकें
आगामी त्योहारों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाजापुर पुलिस की तैयारी पुख्ता है। मोहर्रम के चलते पुलिस की ओर से समाजजनों की बैठक लेकर उन्हें सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की समझाइश दी जा रही है। समाजजन भी इसमें पूरा सहयोग देने की बात कह रहे हैं। शनिवार को भी फ्लैग मार्च के बाद एसपी जगदीश डावर ने समाजजनों के साथ कमरदीपुरा में मोहल्ला मीटिंग ली। इसके अलावा शांति समिति की बैठक में एसपी जगदीश डावर स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मोहर्रम के जुलूस में मशालों की संख्या तय होनी चाहिए, बाहर से आने वालों को रोकें, साथ ही जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं चले और अपना मुंह भी नहीं ढंके। गड़बड़ी होने पर सीधे आयोजक पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: कावड़ के लिए क्षिप्रा जल लेने उज्जैन जा रही महिला का सिर फटा, मौत
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मोहर्रम और डोल ग्यारस के जुलूस की निगरानी शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और पुलिस के ड्रोन कैमरे से की जाएगी। साथ ही शहर के व्यापारियों से भी निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरे का मुंह सडक़ की तरफ मोड़ दें, ताकी सडक़ पर हो रही हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके।